जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की खाली पड़ी सीट पर 3 सितंबर को मतदान होना है। ऐसे में बुधवार यानि की आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 21 अगस्त तक चलेगी। जिसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 26 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी।
बता दें कि, मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने 7 अगस्त को ही अधिसूचना जारी कर दी थी। चुनाव के एलान के बाद से ही एमपी में इस बात की चर्चा तेज़ हो गई थी की आख़िर सिंधिया की जगह भाजपा किसे राज्यसभा भेजेगी? राज्यसभा जाने की दौड़ में कई नाम आगे हैं लेकिन केपी यादव और नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे आगे है।
बता दें की, राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव विधायकों द्वारा किया जाता है। मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा की संख्या बल पर्याप्त है। राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 विधायक हैं।