जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिन से ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है। हाल के दिनों में उत्तर-पूर्वी हवाओं की रफ्तार कम होने और पहाड़ों में जेट स्ट्रीम हवाओं के प्रभाव से राज्य में रात के तापमान में गिरावट आई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। वही, जैसे ही हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी होगा और पहाड़ों पर बर्फबारी तेज होगी, वैसे ही प्रदेश में सर्दी का प्रभाव और बढ़ जाएगा। ग्वालियर-चंबल संभाग पर इसका सबसे अधिक असर पड़ेगा।
वहीं, शनिवार से सुबह और शाम के समय धुंध बढ़ने की संभावना है, जिससे इन क्षेत्रों में ठंडक का एहसास ज्यादा होगा। वहीं एमपी मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर और जनवरी में प्रदेश में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। पूरे प्रदेश में आने वाले दो महीनों में 20 से 22 दिन तक कोहरे के साथ कोल्ड वेव की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही नवंबर के अंत तक प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगेगा।