जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारिश का सिलसिला जारी है। बता दे की, अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते मध्य प्रदेश में 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश का दौर रहने वाला है लेकिन 19 अगस्त से लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
आज शुक्रवार को 40 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 6 जिलों में बाढ़ के हालात बनने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना सहित जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सिवनी, पांढुर्ना, बालाघाट, बैतूल, पेंच, मंडला, कान्हा और इसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अगस्त से एक बार फिर लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिससे एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।खास करके पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी तो पश्चिमी हिस्से में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
वहीं 1 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में औसत से 15 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इसमें पूर्वी मध्य प्रदेश में 13% ज्यादा जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 16% अधिक बारिश हुई है।