जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है! शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक उछल गया। आने वाले तीन दिनों तक गर्मी का यही असर बना रहेगा, लेकिन सुबह और रात में ठंड का अहसास बरकरार रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण ठंड का असर था, लेकिन यह सिस्टम अब लौट चुका है, जिसके चलते शुक्रवार से तापमान में वृद्धि देखी गई। इस बदलाव का असर प्रदेश के कई शहरों में पड़ा है, जिनमें रतलाम, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर प्रमुख हैं।
लेकिन अगर आपको लग रहा है कि अब ठंड पूरी तरह जा चुकी है, तो जरा ठहरिए! 17 फरवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की ओर सक्रिय होगा, जिससे 18 फरवरी से दिन-रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। यह बदलाव अगले तीन से चार दिनों तक बना रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होते हैं, जिससे मौसम में बार-बार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान के झटकों से सतर्क रहना जरूरी है ।
कहां कितना बढ़ा तापमान?
- रतलाम: 32.2°C (2.2 डिग्री की बढ़ोतरी)
- भोपाल: 28.4°C
- इंदौर: 29.1°C
- ग्वालियर: 29.5°C
- उज्जैन: 30.5°C
- जबलपुर: 29.3°C
इसके अलावा धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, दमोह, खजुराहो और मंडला में भी पारा 30°C के पार पहुंच चुका है।
क्या होगी आगे की स्थिति?
✅ 15 फरवरी: तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी, लेकिन सुबह और रात में हल्की ठंडक बनी रहेगी।
✅ 16 फरवरी: दिन और रात दोनों समय तापमान बढ़ेगा, जिससे दिन में गर्मी ज्यादा महसूस होगी।
✅ 17 फरवरी: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलना शुरू होगा।
✅ 18 फरवरी: तापमान में फिर से गिरावट आ सकती है।