कोविड के बाद नया वायरस! HMPV से बच्चों को खतरा, भारत में मिले 3 केस; 8 महीने, 3 महीने और 2 महीने के बच्चे संक्रमित

You are currently viewing कोविड के बाद नया वायरस! HMPV से बच्चों को खतरा, भारत में मिले 3 केस; 8 महीने, 3 महीने और 2 महीने के बच्चे संक्रमित

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दुनियाभर को हिला देने वाली कोविड-19 महामारी के बाद अब एक और नए वायरस ने सबकी धड़कनें बढ़ा दी हैं। इस वायरस के कहीं और से नहीं बल्कि चीन से ही फैलने की खबर सामने आ रही है। यह नया वायरस, जिसे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) कहा जा रहा है, उत्तरी चीन में तेजी से फैल रहा है। और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह वायरस खासकर 14 साल से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रहा है।

HMPV बच्चों में सांस से संबंधित समस्याओं, जैसे खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ पैदा कर रहा है। इसकी वजह से अस्पतालों में बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं, अब भारत में भी यह वायरस दस्तक दे चुका है। जी हां, आपने सही सुना। चीन के बाद इस वायरस के दो चौंकाने वाले मामले सोमवार सुबह कर्नाटक से सामने आए हैं, जहां एक तीन महीने की बच्ची और एक आठ महीने के बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए और उन्होंने सरकारी लैब में जांच नहीं कराई।

वहीं, अब इस ख़तरनाक वायरस का तीसरा केस अहमदाबाद से सामने आया है। बता दें, सोमवार को अहमदाबाद में एक 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण पाया गया। यह बच्चा राजस्थान का है और इलाज के लिए अहमदाबाद आया है। यह बच्चा 15 दिन पहले अपनी खराब तबीयत के चलते अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हुआ था। सर्दी और तेज बुखार से जूझ रहे इस बच्चे को शुरुआत में 5 दिन तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। बच्चे की हालत गंभीर थी, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि उसे HMPV वायरस का संक्रमण हो गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, HMPV वायरस से संक्रमित होने पर लोगों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण नजर आते हैं। खासकर छोटे बच्चों पर इसका प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है, और 2 साल से छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

Leave a Reply