बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कट्टा-बंदूक जैसे शब्दों का काफी प्रयोग हुआ. सत्ता पक्ष ने विपक्ष को इन्हीं शब्दों के साथ घेरने का काफी प्रयास किया. विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली, जिसके बाद बिहार में डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के लोगों से रक्षा उत्पादन, टेक्नालॉजी और विनिर्माण से जुड़ी परियोजनाओं का वादा किया था. अब बिहार को टेक्नालॉजी हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.
डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत ऐसी विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्रियां तैयार की जाएंगी, जो चीन और पाकिस्तान समेत देश की सभी सैन्य अभियानों में इस्तेमाल हो सकेंगी. यह निर्णय रक्षा के क्षेत्र में काफी अहम रहने वाला है. यह फैक्ट्रियां लगभग हर जिले में तैयार की जाएंगी. इसके अलावा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स बनाया जाएगा. जिसके माध्यम से इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स पर फोकस किया जाएगा.