इंदौर-भोपाल ही नहीं, अब गांव-गांव तक गूंजा ‘हर घर स्वदेशी’: सीएम मोहन यादव ने जगदीशपुर में खुद खरीदे मिट्टी के दिए और तवे, कहा – समर्थन मूल्य से कम बिकेगी सोयाबीन तो सरकार भरेगी अंतर!

You are currently viewing इंदौर-भोपाल ही नहीं, अब गांव-गांव तक गूंजा ‘हर घर स्वदेशी’: सीएम मोहन यादव ने जगदीशपुर में खुद खरीदे मिट्टी के दिए और तवे, कहा – समर्थन मूल्य से कम बिकेगी सोयाबीन तो सरकार भरेगी अंतर!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बैरसिया विधानसभा के ग्राम जगदीशपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य किसान, गरीब, महिला और युवाओं के समग्र विकास का है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार हर वादा पूरा करेगी और जनता से किए गए संकल्प को निभाएगी।

‘हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी’ का नारा

सीएम ने इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपील की कि लोग त्यौहारों पर केवल भारतीय वस्तुएं ही खरीदें ताकि स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे उद्योगों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा – “जब हम मिट्टी का दिया, कुल्हड़ या देशी सामान खरीदते हैं तो सिर्फ सामान नहीं लेते, बल्कि किसी मेहनतकश के घर में दीपावली मनाते हैं।”

कार्यक्रम स्थल पर लगे स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल का सीएम ने अवलोकन किया और खुद भी मिट्टी के दिए व तवे खरीदकर कारीगरों को प्रोत्साहन दिया।

किसानों के लिए भावांतर योजना का भरोसा

डॉ. यादव ने किसानों को बताया कि 5 से 25 अक्टूबर तक सोयाबीन का पंजीयन कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से 31 जनवरी 2026 तक बेची गई सोयाबीन पर यदि समर्थन मूल्य (₹5328 प्रति क्विंटल) नहीं मिलता, तो सरकार अंतर की राशि किसानों को देगी। इससे किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य सुनिश्चित होगा।

त्योहारों की शुभकामनाएं और पर्यावरण संदेश

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार सभी लोग देशी और पर्यावरण-अनुकूल सामान ही अपनाएं। उन्होंने ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के तहत गांव की तीन महिलाओं को पौधे देकर सम्मानित भी किया और खुद चमन महल परिसर में कदम्ब का पौधा लगाया।

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का श्रवण

कार्यक्रम से पहले ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 126वें एपिसोड को सुना। पीएम ने भी लोगों से अपील की कि त्यौहार स्वदेशी उत्पादों के साथ ही मनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ को आदत बनाएं। उन्होंने शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी और खादी को बढ़ावा देने का संकल्प लेने की बात कही।

गोंडवाना साम्राज्य के गौरव से जुड़ी यादें

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहली बार ग्राम जगदीशपुर आकर उन्हें विशेष आनंद मिला। उन्होंने चमन महल और गोंडवाना साम्राज्य के ऐतिहासिक महत्व को याद करते हुए कहा कि यह धरोहर हमें हमारे गौरवशाली अतीत से जोड़े रखती है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा – “हम सब मिलकर आत्मनिर्भर और स्वदेशी भारत का संकल्प पूरा करेंगे।”

Leave a Reply