जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मध्य प्रदेश को आज बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली। रायसेन जिले के उमरिया गांव में 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक रेल कोच इकाई ‘ब्रह्मा परियोजना’ का भूमिपूजन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बनने वाली इस परियोजना से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जैसे जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। यहां रेल डिब्बों के साथ-साथ रेलवे के कई अन्य प्रोडक्ट्स का भी निर्माण होगा।
इस परियोजना से लगभग 5 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे, जिसमें स्थानीय तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। दो वर्षों में निर्माण पूरा होने के बाद रायसेन में निर्मित रेल कोच देशभर की स्पीड ट्रेनों में उपयोग किए जाएंगे। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से लघु और मध्यम उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा,
“रक्षा और औद्योगिक उत्पादन के लिए जितने भी आवश्यक गुण हैं, वे मध्य प्रदेश में मौजूद हैं। यह प्रदेश न केवल भौगोलिक रूप से देश के केंद्र में है, बल्कि यहां संसाधनों और श्रम शक्ति की भी भरमार है। मैं आश्वस्त करता हूं कि रक्षा क्षेत्र में जो भी संभव होगा, हम मध्य प्रदेश के लिए करेंगे।”
अर्थव्यवस्था पर भरोसा, स्वदेशी पर जोर
राजनाथ सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को “डैशिंग और डायनामिक” बताते हुए कहा कि भारत 6.5% की गति से बढ़ रही दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने मध्य प्रदेश के औद्योगिक प्रगति की सराहना करते हुए बताया कि प्रदेश को 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश मिला है और 18 हजार हेक्टेयर का भूमि बैंक तैयार किया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाओं के चलते यहां उद्योग-धंधों के लिए आदर्श माहौल तैयार हो चुका है।
रेल मंत्री का विज़न – मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्टिंग हब
समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारतीय रेलवे ने रिकॉर्ड प्रगति की है – 35 हजार किलोमीटर नई पटरियां, 51 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण और 40 हजार से अधिक कोचों का लाइटवेट अपग्रेडेशन। उन्होंने आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश को रेलवे मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्टिंग का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा।
“यह परियोजना प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विज़न का अहम हिस्सा है, जो भारत को वैश्विक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।” – अश्विनी वैष्णव
शिवराज सिंह चौहान का आह्वान – स्वदेशी अपनाएं
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र को आदर्श औद्योगिक क्षेत्र में तब्दील किया जाएगा। उन्होंने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखने का वादा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देने की बात कही और स्वतंत्रता दिवस, गणेश उत्सव और दिवाली जैसे त्योहार स्वदेशी उत्पादों के साथ मनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सोमवार को किसानों के खातों में 1156 करोड़ रुपए का फसल बीमा सीधे जमा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करेगी।
“भोपाल में मेट्रो आने से पहले मेट्रो रेल कोच बनाने का कार्य शुरू होना, यही बताता है कि हम नए दौर के नए भारत में जी रहे हैं। हमारी सरकार अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता देगी और शिक्षा, उद्योग तथा बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाएगी।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि रायसेन जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।