जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के पास खुड़ैल इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। महज़ डेढ़ साल का मासूम प्रियांश, ज़हरीला पदार्थ पीने से इस दुनिया को अलविदा कह गया। यह घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे की है, जब घर के बाहर बरामदे में रखी एक संदिग्ध बोतल को प्रियांश ने खेल-खेल में उठा लिया और पी गया। कुछ ही देर में उसके मुंह से खून निकलने लगा, जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए।
परिजन तुरंत उसे नज़दीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई और एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया। एमवाय पहुंचते-पहुंचते, इस नन्हीं जान ने दम तोड़ दिया। प्रियांश के पिता ओमकार ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बरामदे में रखी एक बोतल में कथित रूप से कीटनाशक दवा थी, जिसे बच्चा ज़हर समझे बिना पी गया।
खुड़ैल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। डॉक्टरों ने शव को एमवाय अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया है और शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, प्रियांश का परिवार मूल रूप से भिंड जिले के बरथरा गांव का रहने वाला है। पिता ओमकार इंदौर की एक बारदाना बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं और करीब 7 महीने पहले ही रोज़गार के सिलसिले में परिवार सहित इंदौर आए थे। प्रियांश की मां और एक 8 साल की बहन उनके साथ खुड़ैल में रहती हैं, जबकि बड़ा बेटा – जो 7 साल का है – दादा-दादी के साथ गांव में ही रहता है।