जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
पाकिस्तान ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में 74 रनों से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन ये जीत भी सीरीज नहीं बचा सकी। 3 मैचों की इस रोमांचक सीरीज को बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। मीरपुर में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 178 रन बनाए और जवाब में मेज़बान बांग्लादेश महज 104 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत, फरहान ने दिखाई क्लास
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम को सलामी बल्लेबाज़ों ने सधी हुई शुरुआत दी। साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने मिलकर पहले विकेट के लिए तेज़ फिफ्टी साझेदारी की। हालांकि अयूब 21 रन बनाकर 8वें ओवर में आउट हो गए, लेकिन फरहान ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 41 गेंदों में 63 रनों की लाजवाब पारी खेली।
इसके बाद मध्यक्रम में मोहम्मद हारिस कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर लौटे, लेकिन हसन नवाज ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को मज़बूती दी। अंत में कप्तान सलमान आगा (12*) और मोहम्मद नवाज (27) की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर 178/6 तक पहुंचा दिया।
बांग्लादेश के लिए तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। स्पिनर नसुम अहमद ने भी 2 अहम विकेट लिए। हालांकि बाकी गेंदबाज़ों को ज़्यादा सफलता नहीं मिली और पाकिस्तान ने तेज़ रफ्तार से रन बटोरे।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में तंजिद हसन खाता खोले बिना आउट हो गए और इसके बाद तो जैसे पूरी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। एक समय स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 41 रन ही टंगे थे और 7 विकेट गिर चुके थे।
टीम के कप्तान लिटन दास सिर्फ 8 रन बना सके, जबकि मोहम्मद नईम (10), मेहदी हसन मिराज (10), नसुम अहमद (9), जाकेर अली (1) और शेख मेहदी हसन (0) भी संघर्ष करते दिखे। बांग्लादेश की ओर से केवल मोहम्मद सैफुद्दीन 35 रनों के साथ थोड़ी देर टिक सके और टीम के टॉप स्कोरर बने।
पाकिस्तान की गेंदबाज़ी इस मैच की सबसे बड़ी ताकत रही। सलमान मिर्जा ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके और बांग्लादेश की रीढ़ तोड़ दी। फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं अहमद दानियाल, सलमान आगा और हुसैन तलत को भी 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 104 रन पर समेटकर मैच अपने नाम किया।
हालांकि पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन शुरुआती दो मैच हारने की कीमत टीम को सीरीज गंवाकर चुकानी पड़ी। बांग्लादेश ने होमग्राउंड पर यह टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली। खास बात यह है कि इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका दौरे पर भी टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
हालांकि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टी-20 में लगातार दो सीरीज जीतकर बांग्लादेश ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने इरादे साफ कर दिए हैं।