जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:10 बजे खजुराहो में होगा। वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्टांप और सिक्का भी जारी करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे, जो देश के जल संकट को दूर करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। इस परियोजना के तहत, केन और बेतवा नदियों को जोड़ा जाएगा, जिससे लाखों लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी। बता दें, इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिलों छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 44 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे।
वहीं, इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में 59 हजार हेक्टेयर वार्षिक सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी एवं 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई का स्थिरीकरण किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर एवं बांदा जिलों में सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। परियोजना से मध्यप्रदेश की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण करेंगे, जो नवीनीकरणीय ऊर्जा की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है। परियोजना के प्रथम चरण में इस वर्ष अक्टूबर माह से पूर्ण क्षमता से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है।
इसके साथ ही, वह 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन भी करेंगे, जो ग्रामीण विकास और प्रशासन में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।