पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा: 22,000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, तीन वंदे भारत ट्रेनें और यलो मेट्रो लाइन को दी हरी झंडी!

You are currently viewing पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा: 22,000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, तीन वंदे भारत ट्रेनें और यलो मेट्रो लाइन को दी हरी झंडी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने बेंगलुरु और राज्य के लिए कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे के बीच चलने वाली हाई-स्पीड ट्रेनें शामिल हैं। कुल 22,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की इन परियोजनाओं को राज्य की शहरी और औद्योगिक कनेक्टिविटी में मील का पत्थर माना जा रहा है।

मेट्रो नेटवर्क में 96 किलोमीटर का विस्तार

पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की यलो लाइन का शुभारंभ किया, जिसकी लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन शामिल हैं। यह लाइन आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी। लगभग 7,160 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट से लाखों यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा, साथ ही यात्रा समय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। यलो लाइन के शुरू होने के साथ ही बेंगलुरु मेट्रो का नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। 15,610 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट की लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 स्टेशन बनेंगे। यह चरण शहर के रिहायशी, औद्योगिक, व्यापारिक और शैक्षिक क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगा।

भाषण में विकास, टेक्नोलॉजी और ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने की क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय देश की तकनीकी ताकत और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को दिया। बेंगलुरु के युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि यह शहर आज वैश्विक स्तर पर बड़े शहरों की सूची में अपनी पहचान बना चुका है और तेज़ व आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ ही आगे बढ़ सकता है।

पीएम मोदी ने भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान पर था और अब टॉप 5 में पहुंच चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही भारत टॉप 3 में होगा। इसके पीछे उन्होंने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ की नीति को जिम्मेदार बताया।

इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्यात में ऐतिहासिक वृद्धि

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले देश में केवल 74 एयरपोर्ट थे, जो अब बढ़कर 160 से अधिक हो गए हैं। नेशनल वॉटरवेज की संख्या 3 से बढ़कर 30 हो गई है। स्वास्थ्य सेवाओं में भी बड़े बदलाव आए हैं—11 साल पहले जहां सिर्फ 7 एम्स थे, वहीं अब 22 एम्स और 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं।

निर्यात के आंकड़ों में भी उल्लेखनीय उछाल देखने को मिला है। 2014 में भारत का कुल निर्यात 468 अरब डॉलर था, जो अब बढ़कर 824 अरब डॉलर हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 6 अरब डॉलर से बढ़कर 38 अरब डॉलर और ऑटोमोबाइल निर्यात 16 अरब डॉलर से दोगुना हो चुका है। उन्होंने इस बदलाव में बेंगलुरु की अहम भूमिका का जिक्र किया।

भारत का मेट्रो नेटवर्क दुनिया में तीसरे नंबर पर

फिलहाल भारत का मेट्रो नेटवर्क दुनिया में तीसरे स्थान पर है और जल्द ही दूसरे नंबर पर पहुंचने की ओर अग्रसर है। अनुमान है कि देशभर में मेट्रो रोजाना करीब 1 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दे रही है। बेंगलुरु का ‘नम्मा मेट्रो’ नेटवर्क देश में दूसरा सबसे बड़ा है, जो रोजाना 8 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा को आसान बनाता है।

Leave a Reply