जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, पिछले दिनों राउत ने मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि लाडली बहना योजना देश के किसी भी हिस्से में सफल नहीं रही है। यह सिर्फ एक राजनीतिक खेल है, यह योजना मध्य प्रदेश में भी सफल नहीं रही और इससे राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है और अब यह बंद हो गई है। अब राउत के इस बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है।
उन्होंने राउत के बयान पर आक्रोश जताते हुए कहा, “संजय राउत जरा मध्यप्रदेश आकर देखें, जब से लाड़ली बहना योजना प्रारंभ हुई है, तब से लगातार हर महीने प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में यह राशि भेजी जा रही है। महाराष्ट्र चुनाव में हार के भय से उद्धव की पार्टी बहनों को बरगलाना चाहती है, बहनें ही इस चुनाव में इसका उत्तर देंगी। निश्चित रूप से महाराष्ट्र में भी यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कदम सिद्ध होगी।”
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा, “मेरे पास वो लाड़ली बहनें आई थीं जिन्हें ये राशि लगातार मिल रही है, उन्होंने कहा कि ये हमारा अपमान है, हम पुलिस में इसलिये शिकायत करेंगे। मैंने कहा ये आपका अधिकार है, आप स्वतंत्र हैं, जब ये राशि आपको मिल रही है तो कोई कैसे ऐसे झूठ बोल सकता है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इस योजना को बंद करने का सोच भी नहीं सकती, ये नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है और हमारी बहनों के जीवन का एक सहारा है।