बिहार ही नहीं, बंगाल में भी वोटर निकले प्रशांत किशोर, दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम

You are currently viewing बिहार ही नहीं, बंगाल में भी वोटर निकले प्रशांत किशोर, दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम

जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर अब एक और नए विवादों से घिर गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनका बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल के भी वोटर आईडी में नाम दर्ज है. हालांकि प्रशांत किशोर ने इस मामले को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब प्रशांत किशोर की पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत किशोर का नाम बिहार और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है. बिहार में सासाराम संसदीय क्षेत्र की वोटर लिस्ट में मौजूद है. इसमें उनका पोलिंग स्टेशन मध्य विद्यालय, कोनार बताया गया है, जो उनका पुश्तैनी गांव भी है. वहीं, पश्चिम बंगाल में उनका पोलिंग स्टेशन सेंट हेलेन स्कूल, रानी शंकरी लेन, कोलकाता है.

Leave a Reply

seven + 13 =