धर्मशाला में पंजाब किंग्स का धमाका: IPL 2025 के लिए जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी, क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़; मई में धर्मशाला में होंगे तीन बड़े IPL मुकाबले

You are currently viewing धर्मशाला में पंजाब किंग्स का धमाका: IPL 2025 के लिए जमकर पसीना बहा रहे खिलाड़ी, क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़; मई में धर्मशाला  में होंगे तीन बड़े IPL मुकाबले

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच बसे धर्मशाला का एचपीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इन दिनों क्रिकेट के रोमांच से गुलजार है। आईपीएल 2025 की तैयारियों को लेकर पंजाब किंग्स की टीम यहां जमकर पसीना बहा रही है। मैदान पर नेट्स की गूंज, तेज गेंदबाजों की रफ्तार और चौकों-छक्कों की बरसात इस बात का संकेत दे रही है कि टीम इस सीजन में कुछ बड़ा करने के मूड में है।

टीम के स्टार खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल सहित 11 सदस्य इस 5 दिवसीय अभ्यास सत्र में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। कोचिंग स्टाफ की कड़ी निगरानी में खिलाड़ी अपनी रणनीतियों को धार देने में लगे हैं। धर्मशाला के एचपीसीए खिलाड़ियों को भी इस अभ्यास सत्र में शामिल होने का मौका मिला, जिससे उन्हें इंटरनेशनल लेवल का अनुभव मिल रहा है।

 फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज! 

स्टेडियम में पंजाब किंग्स के स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ रही है। युवा क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए घंटों स्टेडियम के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। कोई अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा है, तो कोई ऑटोग्राफ की चाहत में खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब है। हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है, लेकिन फैंस का जुनून कम होने का नाम नहीं ले रहा ।

बता दें, मई में धर्मशाला आईपीएल के तीन धमाकेदार मुकाबलों का गवाह बनेगा:

4 मई: पंजाब किंग्स v/s लखनऊ सुपर जायंट्स
8 मई: पंजाब किंग्स v/s मुंबई इंडियंस
11 मई: पंजाब किंग्स v/s दिल्ली कैपिटल्स

पिछले साल विश्व कप के दौरान धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड की आलोचना हुई थी। इसके बाद एचपीसीए ने बड़े बदलाव करते हुए नई घास लगाई और मैदान की क्वालिटी में सुधार किया। एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा का कहना है कि धर्मशाला में आईपीएल मैचों की मेजबानी कांगड़ा के पर्यटन को बढ़ावा देगी। इसके लिए उन्होंने अरुण धूमल के प्रयासों की सराहना भी की।

Leave a Reply