मोदी राज में रेलवे क्रांति! उज्जैन से सीएम मोहन यादव ने तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, अब ट्रेन से सीधे पहुंचिए भगवान श्रीराम के धाम तक; चार राज्यों को होगा सीधा फायदा!

You are currently viewing मोदी राज में रेलवे क्रांति! उज्जैन से सीएम मोहन यादव ने तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, अब ट्रेन से सीधे पहुंचिए भगवान श्रीराम के धाम तक; चार राज्यों को होगा सीधा फायदा!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे इन दिनों अभूतपूर्व बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन से वर्चुअल माध्यम से तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ किया, जिनमें जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस, रीवा-पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस और भावनगर से अयोध्या तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेनों की शुरुआत न केवल भारत की आध्यात्मिक विरासत को रेल नेटवर्क से जोड़ने का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक कनेक्टिविटी को भी एक नई दिशा दे रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रेलवे लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भावनगर से अयोध्या तक चलने वाली नई ट्रेन भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के पावन स्थलों को जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भारत की उस सांस्कृतिक पहचान को मजबूत कर रही है, जिसके केंद्र में प्रभु श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसे आदर्श पुरुष हैं।

डॉ. यादव ने जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे के बीच शुरू हुई रेल सेवाओं को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच व्यापार, पर्यटन और रोजगार की दृष्टि से क्रांतिकारी कदम बताया। यह सेवाएं विशेष रूप से बघेलखंड, मैहर शक्तिपीठ, टाइगर सफारी जैसे क्षेत्रों तक तीर्थ और पर्यटन को बढ़ावा देंगी। भेड़ाघाट और जबलपुर जैसे स्थलों तक आवागमन और सुगम होगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में रेलवे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का भावनात्मक जुड़ाव है, और यही वजह है कि बीते 11 वर्षों में रेलवे के कायाकल्प की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। 34 हजार किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए जा चुके हैं, और हर दिन औसतन 12 किलोमीटर रेल ट्रैक तैयार हो रहा है। साथ ही 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि देश में अब तक 8 ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है, जो वंदे भारत जैसी सुविधाएं कम किराए में देती हैं। आने वाले समय में ‘नमो भारत’ जैसी ट्रेनें शहरी कनेक्टिविटी को भी नई गति देंगी। साथ ही अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन की शुरुआत जल्द होगी, जो मात्र 2 घंटे 13 मिनट में गंतव्य तक पहुंचाएगी।

 कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष आभार जताया और कहा कि डबल इंजन सरकार के चलते किसी भी परियोजना को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। यह विकास की रफ्तार को कई गुना तेज करता है। रेलमंत्री ने यह भी घोषणा की कि पोरबंदर से राजकोट तक नई ट्रेन जल्द चलाई जाएगी और राणावाद स्टेशन पर कोच मेंटेनेंस की सुविधा विकसित की जाएगी।

इन नई रेल सेवाओं से मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इससे जहां एक ओर नागरिकों को यात्रा में सुगमता मिलेगी, वहीं दूसरी ओर व्यापार-वाणिज्य और औद्योगिक संभावनाओं को भी बल मिलेगा। यह केवल रेल लाइन नहीं, बल्कि विकास, रोजगार और संस्कृति को जोड़ने वाली जीवनरेखा बनती जा रही है।

Leave a Reply