अगस्त की शुरुआत में बारिश गायब, तपती धूप से बेहाल मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में 34 जिलों में हल्की बारिश के संकेत, पर भारी बारिश की उम्मीद नहीं!

You are currently viewing अगस्त की शुरुआत में बारिश गायब, तपती धूप से बेहाल मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में 34 जिलों में हल्की बारिश के संकेत, पर भारी बारिश की उम्मीद नहीं!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मानसून की सुस्त रफ्तार ने अगस्त के पहले सप्ताह में लोगों को राहत देने की बजाय गर्मी से बेहाल कर दिया है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में सिर्फ रिमझिम बारिश ही देखने को मिली, जबकि अधिकतर जगहों पर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि आने वाले चार से पांच दिनों तक कोई मजबूत वर्षा प्रणाली (Strong Rain System) सक्रिय नहीं रहेगी, जिससे इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर बारिश की कोई संभावना नहीं है।

कहां कैसा रहेगा मौसम?

राज्य के प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में मौसम साफ बना रहेगा। दिन के समय तीखी धूप और तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। बुधवार को छतरपुर जिले के खजुराहो में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया, वहीं नर्मदापुरम, जबलपुर और मंडला जैसे जिलों में भी तापमान 34 डिग्री पार दर्ज किया गया।

क्यों नहीं हो रही भारी बारिश?

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, वर्तमान में एक ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है, जबकि राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। हालांकि, ये दोनों सिस्टम इतने मजबूत नहीं हैं कि मप्र में व्यापक वर्षा करवा सकें। नतीजतन, आगामी कुछ दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहने वाला है।

हल्की बारिश के आसार किन जिलों में?

हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इनमें भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, सतना, सागर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, टीकमगढ़ जैसे जिले शामिल हैं।

तापमान ने बढ़ाई बेचैनी
प्रदेश के कई हिस्सों में पारा तेज़ी से चढ़ा है।

  • खजुराहो में 35°C

  • नर्मदापुरम में 34.4°C

  • जबलपुर में 34.2°C

  • मंडला में 34°C

  • ग्वालियर में 33.8°C

  • रीवा में 33.6°C

वहीं राजगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि इंदौर और अमरकंटक में पारा 21 डिग्री तक रहा।

बड़े शहरों का तापमान कैसा रहा?

  • जबलपुर – 34.2°C

  • ग्वालियर – 33.8°C

  • उज्जैन – 33°C

  • भोपाल – 32.7°C

  • इंदौर – 31.1°C

बरसात का आंकड़ा क्या कहता है?

प्रदेश में औसतन अब तक 40% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी मध्य प्रदेश में 45% और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 36% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके बावजूद अगस्त की शुरुआत में बारिश का ठहराव लोगों को चौंका रहा है।

क्या कहता है अनुमान?

हालात ये बताते हैं कि बारिश से जल्द राहत की उम्मीद कम है। अगर मौसम यूं ही बना रहा, तो आने वाले दिनों में गर्मी और उमस और अधिक बढ़ सकती है। किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन सकता है, वहीं रक्षाबंधन जैसे त्योहार के मौके पर बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लग सकती है।

Leave a Reply