जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने अब पारिवारिक संबंधों में भी तूफान ला दिया है। जहां एक ओर पत्नी सोनम हत्या के आरोप में जेल में है, वहीं दूसरी ओर दोनों परिवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और गहनों की वापसी को लेकर तनाव खुलकर सामने आ गया है। रघुवंशी समाज की मौजूदगी में सोनम के परिवार ने वो सभी गहने लौटा दिए हैं जो राजा के घरवालों ने बहू को उपहार स्वरूप दिए थे। हालांकि सोनम के पिता अब भी बेटी के निर्दोष होने की उम्मीद पर टिके हैं।
हनीमून के दौरान हुई थी हत्या, अब जेल में है सोनम
घटना की शुरुआत 20 मई को हुई, जब नवविवाहित राजा और सोनम हनीमून पर मेघालय के शिलॉन्ग गए। 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई और 2 जून को शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। हैरानी की बात ये थी कि राजा की पत्नी सोनम खुद ही इस कत्ल की साजिश में लिप्त पाई गई। अब वह जेल में है और पुलिस उससे दो बार रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है।
राजा के घर वालों ने मांगे गहने, सोनम का परिवार बोला- बेटी को दिया दान वापस नहीं लेंगे
राजा की हत्या के बाद सोनम के परिवार और रघुवंशी परिवार के बीच तनाव और गहराने लगा। राजा के परिजनों ने शादी में दिए गहनों की वापसी की मांग की थी, जिसे समाज और पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिया गया। लेकिन सोनम के पिता और भाई ने यह साफ किया कि उन्होंने बेटी को जो दहेज और नकद दिया था, वह वे वापस नहीं मांगेंगे, क्योंकि बेटी को दिया गया दान वापसी योग्य नहीं होता।
राजा के परिवार का आरोप- सोनम के घरवालों को सब पता था, फिर भी शादी करवाई
इस मामले में अब नया मोड़ यह है कि राजा के परिजन अब सोनम के माता-पिता और परिवार पर भी शक कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोनम के मां-बाप को उसके अफेयर के बारे में सब कुछ पता था, फिर भी उन्होंने यह बात छुपाई और जबरन शादी करवाई। राजा की मां ने बताया कि शादी से पहले ही कुछ रिश्तेदारों ने सोनम की नीयत को लेकर चेताया था। उन्होंने कहा कि सोनम का इरादा प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का था।
सोनम के पिता बोले- बेटी से मिले बिना नहीं करूंगा विश्वास
वहीं सोनम के पिता देवीसिंह का कहना है कि मीडिया में जो भी बातें सामने आ रही हैं, वह उन्हें तब तक सच नहीं मानेंगे जब तक वह खुद अपनी बेटी से बात नहीं कर लेते। उन्होंने कहा कि शादी से पहले तक उनकी बेटी पूरी तरह ठीक थी, शादी के बाद अचानक सब कुछ कैसे बदल गया, ये समझ से परे है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर सोनम ने सच में हत्या की है, तो वे उसका साथ नहीं देंगे।
परिवार ने अब तक सोनम के लिए वकील नहीं किया नियुक्त
सोनम फिलहाल शिलॉन्ग की महिला जेल में बंद है। गोविंद और उसके पिता ने पुलिस को अर्जी देकर सोनम से मिलने की इच्छा जताई है, लेकिन अब तक कोई अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो वे उसकी कोई पैरवी नहीं करेंगे। वहीं, रघुवंशी समाज के एक वकील ने सोनम से मिलने की कोशिश की, लेकिन परिवार से अनुमति न मिलने पर उन्हें लौटना पड़ा।