किसानों की रेल रोको आंदोलन: हजारों लोग Punjab के शम्भू स्टेशन पहुंचे, Ambala-Ludhiana Railway Section पर रेल रोको आंदोलन का आया आगाज

You are currently viewing किसानों की रेल रोको आंदोलन: हजारों लोग Punjab के शम्भू स्टेशन पहुंचे, Ambala-Ludhiana Railway Section पर रेल रोको आंदोलन का आया आगाज

Ambala-Ludhiana Railway Section: किसानों की रिहाई को लेकर किसानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद है। क्योंकि Punjab के शंभू स्टेशन पर किसान ट्रैक पर बैठे हैं. जिसके चलते 36 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर आज शंभू बॉर्डर पर किसानों का रेल रोको आंदोलन है. किसानों द्वारा यह आंदोलन युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा समेत तीन किसानों की रिहाई के लिए किया जा रहा है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हम BJP के साथ-साथ विपक्ष से भी सवाल पूछेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को रिहा करने से भाग रही है.

किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा, गैर राजनीतिक और किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 13 फरवरी से किसान आंदोलन चल रहा है. पुलिस ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Punjab के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान ट्रैक पर बैठे हैं. जिसके चलते अंबाला-लुधियाना रेलवे सेक्शन बंद है. किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण अंबाला कैंट से चलने वाली 36 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही 19 ट्रेनों का संचालन वाया चंडीगढ़ किया गया है। वहीं, एक ट्रेन को बीच रास्ते में रद्द कर दिया गया है और पांच ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Leave a Reply