सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को चार साल बाद मिली राहत, पिता और भाई संग पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर; CBI की रिपोर्ट से निर्दोष साबित हुईं रिया

You are currently viewing सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को चार साल बाद मिली राहत, पिता और भाई संग पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर; CBI की रिपोर्ट से निर्दोष साबित हुईं रिया

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में सोमवार को एक भावुक नज़ारा देखने को मिला। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, जो बीते चार साल से सुशांत सिंह राजपूत केस में कानूनी लड़ाई लड़ रही थीं, आखिरकार 22 मार्च को CBI से क्लीन चिट मिलने के बाद अपने परिवार संग भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचीं। उनके साथ उनके पिता और भाई भी मौजूद थे। यह वही रिया हैं, जिन्हें कभी मीडिया के ट्रायल ने “विलेन” बना दिया था, जिन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। लेकिन अब, चार साल की कानूनी लड़ाई के बाद, CBI ने अपनी क्लोज़िंग रिपोर्ट में “नो एविडेंस” की मुहर लगाई और यह साबित हो गया कि रिया चक्रवर्ती निर्दोष हैं।

27 दिन की हिरासत और ड्रग्स केस में गिरफ्तारी

सुशांत की मौत के बाद मीडिया ट्रायल ने रिया की ज़िंदगी बदल कर रख दी। जुलाई 2020 में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में FIR दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत को मानसिक रूप से परेशान किया और उनकी संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया। अगस्त में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच शुरू की। फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया और उनके भाई शौविक को ड्रग्स मामले में घेर लिया।

8 सितंबर 2020 को रिया को गिरफ्तार कर लिया गया, उनकी व्हाट्सऐप चैट्स में ड्रग्स को लेकर बातचीत सामने आई थी। करीब 27 दिनों तक जेल में रहने के बाद, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 7 अक्टूबर को उन्हें जमानत दे दी। मगर उनके भाई शौविक को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा।

हालाँकि 22 मार्च 2024 को CBI ने क्लोज़िंग रिपोर्ट फाइल कर दी और इस पूरे मामले को “नो फाउल प्ले” करार दिया। रिपोर्ट में साफ कहा गया कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी और इसमें रिया या किसी और का उकसाना साबित नहीं हुआ।

गौरतलब है की सुशांत और रिया की मुलाकात 2013 में यशराज स्टूडियो में हुई थी, जब दोनों अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली, और 2019 में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए। दिसंबर 2019 में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में आ गए, लेकिन महज़ छह महीने बाद ही सुशांत की मौत हो गई। जी हाँ, 14 जून 2020, यह वो तारीख थी जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने फैंस, बॉलीवुड इंडस्ट्री और मीडिया में हलचल मचा दी। उनके बांद्रा स्थित घर में उनका शव मिला और देखते ही देखते, यह केस सिर्फ आत्महत्या तक सीमित नहीं रहा। मामला आगे बढ़ा, और आरोपों का तूफान उठा। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग कनेक्शन जैसी बातें शामिल थीं।

Leave a Reply