जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडिया गॉट लैटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक और अश्लील बयान ने देशभर में बवाल खड़ा कर दिया है। एक तरफ जहां पूरा देश आक्रोशित है, वहीं दूसरी ओर अब इलाहाबादिया के अश्लील बयान ने सनातन समर्थकों को आक्रोशित कर दिया है! बता दें, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुस्सा सातवें आसमान पर है और अब उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे सनातन पर सीधा हमला बताया है।
उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, “इन लोगों ने जो बातें कही हैं, वे निंदनीय ही नहीं, बल्कि असहनीय हैं! ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है, इन्हें मन और हृदय से साफ कर देना चाहिए।” बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि “जो सनातन संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे न केवल निर्दयी हैं, बल्कि देशद्रोही भी हैं! सरकार इन पर शिकंजा कस रही है, लेकिन अब जनता को भी जागना होगा!”
उल्लेखनीय है कि रणवीर इलाहाबादिया ने इंडिया गॉट लैटेंट में कुछ अश्लील और विवादास्पद बातें कही थीं, जिसके चलते उनके खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर हुई है। शो के एक वायरल क्लिप में रणवीर इलाहाबादिया को एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के ‘यौन संबंध’ को लेकर अनुचित सवाल पूछते हुए देखा गया। इस पर समय रैना और अपूर्व मखीजा ने भी इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग भड़क उठे और शो को बंद करने की मांग करने लगे, जिसके बाद उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, अब बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसके अलावा उन्होंने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की यात्रा पर कुछ महिलाओं की आपत्ति को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “पूर्व में राक्षसों को हवन-पूजन से दिक्कत होती थी, इंसानों को नहीं! अगर किसी को ‘राधे-राधे’ से परेशानी है, तो वे वृंदावन छोड़कर दिल्ली चले जाएं! वृंदावन में तो राधे-राधे चलेगा। जिसको तकलीफ है, वह उनका पुरजोर विरोध करते हैं। उनकी वह ठठरी बांधेंगे। बाबा बागेश्वर ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वह वृंदावन जाकर बाबा से प्रार्थना करेंगे कि वह अपनी यात्रा फिर शुरू करें।