सचिन तेंदुलकर पहुंचे महेश्वर, बुनकरों से सीखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई की बारीकियां: पद्मश्री जगदीश जोशीला ने किया सचिन का सम्मान – शाल और श्रीफल भेंट!

You are currently viewing सचिन तेंदुलकर पहुंचे महेश्वर, बुनकरों से सीखी महेश्वरी साड़ी की बुनाई की बारीकियां: पद्मश्री जगदीश जोशीला ने किया सचिन का सम्मान – शाल और श्रीफल भेंट!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपने परिवार के साथ मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी महेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार सुबह लगभग 10:15 बजे सचिन तेंदुलकर अपने होटल से रवाना हुए और महेश्वर की मशहूर महेश्वरी साड़ी उद्योग का दौरा किया। यहां उन्होंने बुनकरों से सीधे संवाद किया और साड़ी की पारंपरिक बुनाई की बारीकियों को समझा। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी मौजूद रहीं, जिन्होंने बुनकरों की मेहनत और कला को करीब से सराहा।

बुनकरों से सीखा ‘महेश्वरी साड़ी’ का इतिहास

सचिन ने न केवल इस पारंपरिक कला को देखा, बल्कि बुनकरों से बातचीत के दौरान साड़ियों के इतिहास, महत्व और वैश्विक पहचान के बारे में भी जानकारी हासिल की। स्थानीय कारीगरों के लिए यह क्षण बेहद खास रहा जब क्रिकेट के भगवान उनके काम में रुचि लेते दिखाई दिए।

रविवार को किया था किला और मंदिर का भ्रमण

इससे पहले रविवार को सचिन तेंदुलकर ने महेश्वर स्थित अहिल्या किला परिसर का दौरा किया था। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर की राजगादी पर पहुंचकर नमन किया और किले के भीतर स्थित प्राचीन मां अहिल्येश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने नर्मदा नदी में नौका विहार किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतज़ाम किए थे।

पद्मश्री जगदीश जोशीला ने किया सम्मान

महेश्वर प्रवास के दौरान सचिन तेंदुलकर का स्वागत पद्मश्री सम्मानित लोक कलाकार जगदीश जोशीला ने किया। उन्होंने सचिन को शाल और श्रीफल भेंट कर निमाड़ की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराया। सचिन के आगमन से स्थानीय कलाकारों और निवासियों में गहरी खुशी देखने को मिली।

विद्यार्थियों और संस्थाओं से जुड़ा परिवार

सचिन तेंदुलकर ने अपने दौरे के दौरान रेवा सोसाइटी का भी भ्रमण किया, जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने उनके शैक्षणिक जीवन और सपनों के बारे में जाना और उनके साथ फोटो भी खिंचवाईं। इस बीच, उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा ने गुड़ी-मुड़ी संस्था का दौरा किया। उन्होंने संस्था की संचालिका सुनीता शर्मा और वहां कार्यरत बुनकरों से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की।

शाम तक महेश्वर से होंगे रवाना

सूत्रों के अनुसार सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार सोमवार शाम को महेश्वर से प्रस्थान करेगा। उनका यह दौरा न केवल एक निजी यात्रा रहा, बल्कि इसने महेश्वर की सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक हस्तकला को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।

Leave a Reply