जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
गुजरात हाईकोर्ट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे वकालत जगत को हिला कर रख दिया है। वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट भास्कर तन्ना का बीयर पीते हुए वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो 26 जून का है, जिसमें तन्ना जस्टिस संदीप भट्ट के सामने सुनवाई के दौरान मग से बीयर पीते नजर आए। इस घटना को अदालत की गंभीर अवमानना मानते हुए हाईकोर्ट की विशेष बेंच ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
सोमवार को जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तन्ना के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है। कोर्ट ने कहा कि यह आचरण एक सीनियर एडवोकेट के गरिमामयी दर्जे को कलंकित करता है और इससे न्यायालय की प्रतिष्ठा पर आंच आती है। अदालत ने निर्देश दिया है कि जब तक यह मामला लंबित है, तब तक तन्ना वर्चुअली भी कोर्ट में पेश नहीं हो सकते।
कोर्ट ने इस मामले में कहा कि “सीनियर एडवोकेट” की उपाधि एक सम्मान है, जो वकील की योग्यता, मर्यादा और अनुशासन के आधार पर दी जाती है। लेकिन तन्ना का यह कृत्य इस गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इसलिए अब उनके ‘सीनियर एडवोकेट’ के दर्जे पर भी पुनर्विचार आवश्यक है। कोर्ट ने हाईकोर्ट की रजिस्ट्री को आदेश दिया है कि वह इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर अगली सुनवाई में पेश करे। साथ ही वीडियो को प्रमाण के तौर पर सुरक्षित रखा जाए।
कोर्ट की अवमानना का ये पहला मामला नहीं
गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान अशोभनीय व्यवहार की यह पहली घटना नहीं है। कुछ ही दिन पहले एक आरोपी चेक बाउंस केस की सुनवाई के दौरान टॉयलेट सीट पर बैठा नजर आया। वह खुलेआम कैमरे के सामने टॉयलेट करता दिखा, जिससे कोर्ट को बेहद अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा।
इसी साल की शुरुआत में भी एक व्यक्ति वर्चुअल सुनवाई में टॉयलेट से जुड़ा था, जिस पर कोर्ट ने 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और हाईकोर्ट के गार्डन की सफाई जैसी कम्युनिटी सर्विस का आदेश दिया था।
2020 की घटना भी यादगार बनी
2020 में भी गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया था, जिस पर कोर्ट ने ₹10,000 का जुर्माना लगाया था।