Champions Trophy 2025 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका: स्टार ओपनर फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर, इमाम-उल-हक टीम में शामिल; क्या बिना फखर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में टिक पाएगा?

You are currently viewing Champions Trophy 2025 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका: स्टार ओपनर फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर, इमाम-उल-हक टीम में शामिल; क्या बिना फखर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में टिक पाएगा?

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका लगा हैस्टार ओपनर फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब इमाम-उल-हक टीम में शामिल होंगे। लेकिन सवाल ये है कि क्या फखर के बिना पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप मजबूत रह पाएगी?

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए पहले लीग मैच में फील्डिंग के दौरान फखर जमान बुरी तरह चोटिल हो गए। पहला ओवर, शाहीन अफरीदी की गेंद और विल यंग का जोरदार शॉट— फखर ने चौका रोकने के लिए जबरदस्त डाइव मारी, लेकिन घुटने में ऐसी चोट लगी कि वह उठने तक में लड़खड़ा गए। नतीजा— मैदान छोड़ना पड़ा, और पाकिस्तान की टीम का बड़ा सहारा छिन गया।

चोट के बावजूद मैदान में डटे रहे फखर!

हैरानी की बात ये रही कि चोटिल होने के बावजूद फखर जमान बैटिंग करने आए, लेकिन ओपनिंग छोड़कर चौथे नंबर पर उतरे। विकेटों के बीच दौड़ने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। वह 41 गेंदों में सिर्फ 24 रन बना सके, और दो बार मैदान पर मेडिकल टीम को बुलाना पड़ा।

पाकिस्तान को बड़ा नुकसान!

पाकिस्तान के लिए ये बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला होना है। और फखर जमान वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ 114 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

लेकिन झटकों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती!
पहले ही पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। और अब फखर भी चले गए।

पहले ही मैच में पाकिस्तान की करारी हार!

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया!

  • न्यूजीलैंड ने 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
  • जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन पर ऑलआउट हो गई।

अब भारत से कैसे लड़ेगा पाकिस्तान?

क्या इमाम-उल-हक टीम की बैटिंग को संभाल पाएंगे? क्या पाकिस्तान बिना फखर के भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगा? या फिर टीम इंडिया इस कमजोरी का फायदा उठाकर मुकाबले को एकतरफा बना देगी? बता दें, 23 फरवरी को दुबई में क्रिकेट का महासंग्राम होने वाला है, और फैंस के लिए ये मुकाबला रोमांच की सारी हदें पार करने वाला है

Leave a Reply