जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
झाबुआ ज़िले के पेटलावद में 12 सितंबर को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन सीएम राइज सांदीपनि स्कूल के विशाल मैदान में होगा, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं।
मंत्री भूरिया ने लिया तैयारियों का जायज़ा
सोमवार को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया पेटलावद पहुँचीं और कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और पार्किंग की योजना को बारीकी से परखा। मंत्री ने हेलीपैड स्थल का भी दौरा किया और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं तय समयसीमा में पूरी होनी चाहिए।
सुरक्षा और यातायात पर विशेष ध्यान
मंत्री भूरिया ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी और अतिथि शामिल होंगे, ऐसे में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। उन्होंने सुरक्षा और यातायात की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देते हुए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग प्रबंधन को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही लाभार्थियों के बैठने और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को उच्च स्तर पर सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
अधिकारियों को दिए आपसी समन्वय के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम की तैयारी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग करने और ज़मीनी स्तर पर कार्यों का समय-समय पर मूल्यांकन करने को कहा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सी.एस. सोलंकी, एसडीएम तनुश्री मीणा समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री को तैयारियों की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को लेकर उत्साह
लाडली बहना योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पेटलावद में होने वाले इस राज्य स्तरीय आयोजन को लेकर न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि क्षेत्र की जनता में भी उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला हितैषी घोषणाएं भी कर सकते हैं।