जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश में 5 सितंबर को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया है. यह कार्यक्रम शिक्षक दिवस पर भोपाल के RCVP Noronha Administration Academy Bhopal के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया जाना था।
इस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम मोहन यादव 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को सम्मानित करने वाले थे, लेकिन पिता का निधन हो जाने के चलते सीएम का कार्यक्रम निरस्त हो गया, जिस कारण सम्मान समारोह भी स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दी गई है।
बता दें, पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हुआ था और बुधवार को शिप्रा तट पर दाह संस्कार हुआ। पिता के निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को भोपाल से उज्जैन पहुंचे थे। पूनमचंद यादव पिछले 1 सप्ताह से उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने करीब 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
इन शिक्षकों के नामों की हुई है घोषणा
प्राथमिक-माध्यमिक श्रेणी के (कक्षा एक से 8) शिक्षक
1. दमोह की शीला पटेल, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला देवरान टपरिया
2. शाजापुर के वैभव तिवारी, प्राथमिक शिक्षक, शा. नवीन प्रायमरी स्कूल, ताजपुर
3. ग्वालियर के बृजेश कुमार शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बाडौरी, मुरार
4. छिंदवाड़ा के राकेश कुमार मालवीय, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, कउआखेड़ा
5. गुना के राजीव कुमार शर्मा, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, समरसिंगा (एक परिसर एक शाला)
6. राजगढ़ सुरेश कुमार दांगी, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बांगुपुरा
7. खण्डवा की नीतू ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, झूमरखाली
8. सिवनी के संजय कुमार रजक, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, भीरा, खण्डवा
उच्चतर माध्यमिक श्रेणी (कक्षा-9 से 12) में चयनित शिक्षक
1. इंदौर के जगदीश सोलंकी, उच्च माध्यमिक शिक्षक (गुरुकुलम) महू
2. छिंदवाड़ा की अमिता शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
3. मंदसौर की कीर्ति सक्सेना, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2
4. भोपाल के राजेन्द्र जसूजा, व्याख्याता, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष, शिवाजी नगर
5. उज्जैन की ज्योति तिवारी, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सराफा
6. शहडोल की अंजना द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक, शा. एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय