तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफस्टाइल की पोल खुली? बिग बॉस में किए अमीरी के दावे, हकीकत में निकला साधारण घर और छोटा स्टोर; सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उठाए सवाल!

You are currently viewing तान्या मित्तल की लग्जरी लाइफस्टाइल की पोल खुली? बिग बॉस में किए अमीरी के दावे, हकीकत में निकला साधारण घर और छोटा स्टोर; सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने उठाए सवाल!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल इन दिनों बिग बॉस में अपने बड़बोले अंदाज़ और अमीरी के दावों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने शो में अपने घर और लाइफस्टाइल को लेकर इतने ऊँचे-ऊँचे दावे किए कि अब सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी हकीकत जानने को बेताब है।

घर को बताया था ‘महल’, लोग बोले – ये तो आम दो मंजिला मकान है

बिग बॉस में एंट्री के दौरान तान्या ने अपने घर को महल और स्वर्ग जैसा बताया था। दावा किया कि उनके घर के आगे 7-स्टार होटल भी फीके हैं। लेकिन जब लोग ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में उनके घर तक पहुंचे तो वहाँ एक साधारण सा दो मंजिला मकान मिला। आधा हिस्सा परिवार खुद इस्तेमाल करता है और आधा किराए पर दिया गया है।

हर फ्लोर पर नौकरों का दावा, असलियत – मिला सिर्फ एक ड्राइवर

शो में तान्या ने कहा था कि हर फ्लोर पर नौकर रहते हैं, किचन में दो लोग हमेशा मौजूद रहते हैं। लेकिन हकीकत ये है कि उनके स्टोर पर एक ही कर्मचारी मिला – वह भी उनका ड्राइवर विक्रम, जिसे अस्थायी तौर पर काम में लगाया गया है। स्टोर में 100–500 रुपये तक के गिफ्ट और डेकोरेशन आइटम बिकते हैं, जैसा बड़ा बिजनेस बताया गया वैसा कुछ नजर नहीं आया।

दो फैक्ट्री और चार गार्ड्स का दावा, हकीकत – एक फैक्ट्री तक सीमित

तान्या ने शो में कहा कि उनकी दो फैक्ट्री हैं और साथ में चार सिक्योरिटी गार्ड्स भी चलते हैं। पर असल में मुरैना रोड पर एक फैक्ट्री की जानकारी मिली। स्टोर छोटा है और गार्ड्स वाली बात पर भी कई लोग शक जता रहे हैं। इतना ही नहीं, तान्या का बॉयफ्रेंड होने का दावा करने वाले बलराज ने सोशल मीडिया पर यह तक कह दिया कि तान्या “एक नंबर की झूठी” हैं।

तान्या के पिता रविकांत मित्तल नोएडा में रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। ग्वालियर में तान्या अपने भाई अमृतेश, मां और दादाजी के साथ रहती हैं। भाई बिजनेस में उनका हाथ बंटाता है।

सोशल मीडिया स्टार बनने का सफर

तान्या की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर में हुई। फिर वे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी बी-आर्क करने गईं, लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। परिवार शादी का दबाव बनाने लगा तो तान्या ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और वहीं से छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम बनाकर बेचना शुरू किया। यही उनके बिजनेस और सोशल मीडिया सफर की शुरुआत थी।

धीरे-धीरे उन्होंने मंदिरों और आध्यात्मिक जगहों पर कंटेंट बनाना शुरू किया। “टेम्पल टूरिज्म” सीरीज से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली। तान्या अब तक 60 से ज्यादा ऐसे वीडियो बना चुकी हैं, जिन्हें लाखों लोगों ने पसंद किया।

ग्लैमर और इन्फ्लूएंसर लाइफ

2018 में तान्या ने मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता और इसके बाद कई शो जज किए। आज वह एक स्प्रिचुअल इन्फ्लूएंसर के रूप में मशहूर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। किसी भी शूट पर उनके साथ दो गाड़ियों में 12 लोगों की टीम और बॉडीगार्ड्स रहते हैं।

कमाई और लाइफस्टाइल

तान्या की सालाना कमाई करीब 1.5–2 करोड़ रुपये बताई जाती है। अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपये की है।

कुल मिलाकर, तान्या मित्तल का किरदार दो हिस्सों में बंटा नजर आता है – एक तरफ बिग बॉस में किए गए उनके दावे जो कभी-कभी अतिरंजित लगते हैं, और दूसरी तरफ उनकी असली मेहनत से कमाई हुई सोशल मीडिया स्टारडम। यही वजह है कि कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो कोई उनकी हिम्मत और उपलब्धियों का समर्थन भी कर रहा है।

Leave a Reply