शिक्षक या करोड़ों का खिलाड़ी? भौंती में EOW का बड़ा एक्शन, सरकारी टीचर के घर सुबह 6 बजे दी दबिश: बैंक खातों की हो रही जांच, आरोप- आय से अधिक संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन!

You are currently viewing शिक्षक या करोड़ों का खिलाड़ी? भौंती में EOW का बड़ा एक्शन, सरकारी टीचर के घर सुबह 6 बजे दी दबिश: बैंक खातों की हो रही जांच, आरोप- आय से अधिक संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

शिवपुरी के भौंती कस्बे में आज सुबह एक ऐसा घटनाक्रम हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी! EOW की टीम ने तड़के सुबह 6 बजे सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापा मारा। आरोप? आय से अधिक संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन!

सुबह की दस्तक और जागते ही बड़ा झटका! जब पूरा परिवार गहरी नींद में था, तभी ग्वालियर से आई EOW टीम ने शिक्षक के दरवाजे पर दस्तक दी। सुरेश सिंह भदौरिया, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं, अचानक कानून के शिकंजे में आ गए। टीम उनके घर के हर कोने की तलाशी ले रही है, बैंक खातों और प्रॉपर्टी डील की फाइलें खंगाली जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं, कोई आम शिक्षक नहीं हैं। वे पिछोर के दिग्गज नेता केपी सिंह कक्काजू के बेहद करीबी माने जाते हैं। क्या यही वजह थी कि अब तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई? कहा जाता है कि टीचर बनने से पहले वे राशन की दुकान चलाते थे, फिर जमीन खरीदने-बेचने का खेल शुरू किया और करोड़ों की संपत्ति बना ली!

फिलहाल, EOW की टीम उनके बैंक खातों, संपत्तियों और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी दामोदर गुप्ता, निरीक्षक जय सिंह यादव, निरीक्षक शैलेन्द्र राजावत सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। माना जा रहा है कि आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई अन्य लोग भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।

Leave a Reply