Haryana में Hooda और SRK फैक्शन के बीच तनाव कम नहीं हो रहा, उदय भान ने उम्मीदवारी के संदर्भ में कहा – शैलजा जब बुलाएंगी तब जाएंगे

You are currently viewing Haryana में Hooda और SRK फैक्शन के बीच तनाव कम नहीं हो रहा, उदय भान ने उम्मीदवारी के संदर्भ में कहा – शैलजा जब बुलाएंगी तब जाएंगे

Haryana Lok Sabha Elections 2024: Haryana में लोकसभा चुनाव के लिए Congress उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जहां पार्टी में जगह-जगह बगावत के सुर मुखर हो रहे हैं, वहीं Hooda और Shahrukh (कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण) के बीच भी तनातनी देखने को मिल रही है।गति धीमी होने का कोई संकेत नहीं है.

शैलजा ने बुलाया तो नामांकन करने जाऊंगा: उदयभान

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष Bhupendra Singh Hooda और Congress प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए पार्टी प्रत्याशियों का नामांकन खुद कराने की रणनीति बनाई है।

फिलहाल उसने कुमारी शैलजा के नामांकन से खुद को अलग कर लिया है. हालांकि चौधरी उदयभान ने कहा कि अगर शैलजा हमें बुलाएंगी तो हम नामांकन दाखिल करने जाएंगे.

बुलाए जाने पर जाऊंगा: Birendra Singh

Brijendra Singh को टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री Birendra Singh पहले ही कह चुके हैं कि वे प्रचार में तभी हिस्सा लेंगे जब उन्हें बुलाया जाएगा.

JJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार Nishan Singh और अन्य नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद चौधरी उदयभान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सिरसा और गुरुग्राम को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

सतपाल ब्रह्मचारी एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे

1 मई को सोनीपत में सतपाल ब्रह्मचारी और करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 2 मई को अंबाला सुरक्षित सीट से वरुण चौधरी और 3 मई को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी के डॉ. सुशील गुप्ता, भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह चुनाव लड़ेंगे.

Deependra Hooda 4 मई को रोहतक में और जयप्रकाश JP 6 मई को हिसार में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.

Congress में गुटबाजी के सवाल पर चौधरी उदयभान ने दावा किया कि सभी Congressi एकजुट हैं. साथ ही कहा कि कुछ स्वाभाविक नाराजगी है. जिसे टिकट नहीं मिलता उसकी नाराजगी स्वाभाविक है. हम उन लोगों से मिलेंगे जिन्हें टिकट नहीं मिला और उन्हें मनाएंगे।’

कहां से कहां पहुंच गए Haryana?

पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda ने कहा कि पार्टी के प्रति जनता का रूझान और समर्थन लगातार बढ़ रहा है। हर दिन नए दोस्त Congress में शामिल हो रहे हैं. यह गारंटी है कि Haryana में आने वाली सरकार Congress की होगी।

लेकिन उससे पहले लोकसभा चुनाव हैं और देश में भारतीय गठबंधन की सरकार बनाने के लिए सभी Congressi को जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पिछले 10 साल में Haryana कहां पहुंच गया है.

वर्ष 2014 में जो Haryana प्रति व्यक्ति आय, निवेश, खेल, कानून व्यवस्था व अन्य क्षेत्रों में नंबर वन था, वह आज बेरोजगारी, महंगाई व अपराध में नंबर वन बन गया है। महिला पहलवानों को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. BJP कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाई है, जिससे हर वर्ग असंतुष्ट है।

Leave a Reply