नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत की अपनी नियोजित यात्रा स्थगित कर दी है। मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क दक्षिण एशियाई बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
Tesla के सीईओ Elon Musk फिलहाल नहीं आ रहे भारत
![You are currently viewing Tesla के सीईओ Elon Musk फिलहाल नहीं आ रहे भारत](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/04/bee26d40-fcbe-11ee-8cf1-fb2e2a63a754.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:April 20, 2024
- Post category:बिज़नेस
- Post comments:0 Comments