जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब छोटी लालौर रेलवे फाटक के पास दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से लगभग 11 राउंड गोलियां चलीं। इस गोलीबारी में 35 वर्षीय महिला सुनीता जाटव को दो गोलियां – एक पीठ में और एक सीने में लगीं। गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 10 मिनट तक रुक-रुक कर गोलियों की आवाज गूंजती रही। घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि फूल सिंह जाटव और नवाब सिंह जाटव के बीच इलाके में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी, जो अब खुलेआम हिंसा में बदल गई है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों परिवारों के बीच बीते कई वर्षों से रंजिश है। हाल ही में पांच दिन पहले फूल सिंह के बेटे विक्की और नवाब सिंह के बेटे मोनू के बीच शराब के नशे में पुरानी बातों को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी दिन से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। शनिवार को भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जहां बहस और धमकियों का दौर चला।
रविवार को नवाब सिंह के बेटे ने विक्की को रास्ते में घेर कर अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। इसी क्रम में सोमवार सुबह फूल सिंह अपने परिवार के सदस्यों – नत्थी, राजू और सुनीता के साथ नवाब सिंह के घर शिकायत लेकर पहुंचा था। लेकिन बातचीत के बजाय पहले गाली-गलौज और मारपीट हुई, और फिर दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। फायरिंग के दौरान सुनीता जाटव गोली लगने से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। मुरैना की सीएसपी दीपाली चंदोलिया ने बताया कि महिला को दो गोलियां लगी हैं और हालत गंभीर है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि दोबारा कोई हिंसा न हो।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह सिर्फ आपसी रंजिश नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा वर्चस्व संघर्ष है, जो बार-बार छोटे विवादों में सुलग उठता है। पुलिस इस बार मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संदिग्धों की भूमिका की बारीकी से जांच कर रही है। घायल महिला की स्थिति को लेकर अस्पताल से लगातार अपडेट लिया जा रहा है।