महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न बना दहशत, हिंसा और आगजनी से दहला शहर; पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात किए काबू

You are currently viewing महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न बना दहशत, हिंसा और आगजनी से दहला शहर; पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात किए काबू

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रविवार रात जब पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा था, तब मध्य प्रदेश के महू में यह खुशी अचानक दहशत और हिंसा में बदल गई। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद महू की सड़कों पर जश्न का माहौल था। सैकड़ों युवक बाइक रैली निकालकर जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे, लेकिन यह उत्सव जल्द ही भयानक बवाल में तब्दील हो गया। जामा मस्जिद के पास जैसे ही जुलूस पहुंचा, अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने कुछ युवकों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पलभर में माहौल गरमा गया, और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई।

बवाल इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने खुलेआम सड़कों पर आगजनी शुरू कर दी। पेट्रोल बम फेंके गए, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। पत्ती बाजार, मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस तुरंत हरकत में आई। 10 थानों की 300 से ज्यादा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। देर रात तक पुलिस और उपद्रवियों के बीच संघर्ष जारी रहा। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार रात करीब 1 बजे हालात काबू में आए, लेकिन तब तक पूरा शहर दहशत के साए में आ चुका था।

जिसके बाद रात करीब 1 बजे कलेक्टर आशीष सिंह और डीआईजी निमिष अग्रवाल भी महू पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कलेक्टर ने कहा, “यहां शांति स्थापित हो चुकी है, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी इस हिंसा में शामिल पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी।”

इंदौर ग्रामीण की एसपी हितिका वसल ने बताया कि “जश्न को लेकर इलाके में तनाव बढ़ा और यह हिंसा में बदल गया। कुछ लोगों ने पटाखे फोड़ने का विरोध किया, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस बल पूरे इलाके में तैनात है और हम लगातार गश्त कर रहे हैं।”

Leave a Reply