बारिश थमी, उफनी नदियों से निकाले शव

You are currently viewing बारिश थमी, उफनी नदियों से निकाले शव

मध्यप्रदेश में रविवार से भले ही तेज बारिश का दौर थम गया, लेकिन नदी-नाले अभी उफान पर हैं। नर्मदापुरम, रतलाम, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट में हल्की बारिश हुई। इधर, सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली रही। दूसरी ओर सोमवार को सागर में सवा इंच, खजुराहो में आधा इंच बारिश हुई। छिंदवाड़ा, उमरिया में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदेश में मानसून समेत दो टर्फ की एक्टिविटी जरूर है, लेकिन वे स्ट्रॉन्ग नहीं हैं। इस वजह से भारी बारिश का दौर थमा है।

इससे पहले रविवार को भोपाल के बैरसिया में 12 साल की चिंको नदी में बह गई। वह अपने दादा बाबूलाल साहू (70) के साथ खजुरिया रामदास गांव में ब्रह्ना नदी में तर्पण करने गई थी। दादा का शव कुछ घंटे बाद ही मिल गया था। बच्ची को एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम तलाशती रहीं और सोमवार देर शाम को बच्ची का शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर मिल गया।

रविवार को दिनभर रेस्क्यू किया गया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका था। इसके बाद रेस्क्यू शाम को बंद हो गया । सोमवार सुबह 7 बजे से फिर से रेस्क्यू किया गया। बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि शाम 5 बजे देवराखेड़ा में बच्ची का शव मिला। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

इधर, उज्जैन में पुल से कार गिरने के मामले में एसआई का शव भी मिल गया है। वहीं महिला कांस्टेबल की तलाश जारी है।

ओंकारेश्वर में रविवार देर शाम नर्मदा स्नान के दौरान एक युवक डूब गया। राजस्थान के पाली शहर से आए 6 दोस्तों के ग्रुप में से चिराग उर्फ उमेद (25) अपने साथी को बचाने के लिए नदी में कूदा था। पुलिस और गोताखोर सोमवार सुबह से उसकी तलाश कर रहे हैं।

Leave a Reply