जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
हर साल परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मशहूर कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ छात्रों को तनावमुक्त करने और सफलता के मंत्र देने के लिए आयोजित किया जाता है। लेकिन 2025 का संस्करण बेहद खास होने वाला है! इस बार सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, बल्कि कई मशहूर हस्तियां भी छात्रों को एग्जाम टिप्स देंगी।
इस बार परीक्षा पे चर्चा में दीपिका पादुकोण, एमसी मैरी कॉम, विक्रांत मेसी, सद्गुरु, अवनि लेखरा, भूमि पेडनेकर, राधिका गुप्ता, सोनाली सभरवाल, टेक्निकल गुरुजी और रुजुता दिवेकर जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। ये सभी अपने जीवन के संघर्षों और सफलताओं की कहानियां साझा करेंगे और छात्रों को तनावमुक्त परीक्षा देने के लिए टिप्स देंगे।
10 फरवरी 2025 को यह भव्य कार्यक्रम भारत मंडपम, दिल्ली में आयोजित होगा। फिर शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर), फेसबुक और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएम मोदी खुद छात्रों से संवाद करेंगे, उनके सवालों के जवाब देंगे और परीक्षा के तनाव को दूर भगाने के लिए अपने खास टिप्स देंगे।
परीक्षा पे चर्चा क्या है?
‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एग्जाम वॉरियर’ अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना है। कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इस कार्यक्रम के लिए एमसीक्यू प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया जाता है, जिसकी अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 थी।
बता दें, इस बार परीक्षा पे चर्चा ने रजिस्ट्रेशन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख माता-पिता शामिल हैं। इनमें से 2500 लोगों को भारत मंडपम में लाइव कार्यक्रम के लिए चुना जाएगा। फिर इन 2500 में से टॉप 10 ‘लीजेंडरी एग्जामिनेशन वॉरियर्स’ को प्रधानमंत्री के घर जाने का मौका मिलेगा।