पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल। संदेशखाली मामले को लेकर भाजपा लगातार टीएमसी पर हमलावर है। संदेशखाली हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद भाजपा बंगाल में कानून का राज खत्म होने की बात कह रही है। इस बीच संदेशखाली में विदेशी हथियार मिलने के बाद भाजपा ने ममता पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि संदेशखाली में सीबीआई की रेड में मिले सभी हथियार विदेशी हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में आरडीएक्स जैसे विस्फोटक मिल रहे हैं और इनका इस्तेमाल भयानक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। सुवेंदु ने कहा कि इन सभी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों द्वारा किया जाता है, लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना चाहिए और ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बता दें कि संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के करीबी के घर सीबीआई ने रेड की थी, जहां तलाशी के दौरान विदेशी हथियार और भारी मात्रा में बम बरामद हुए। सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान शाहजहां के करीबी के घर से 348 राउंड गोलियां, चार अत्याधुनिक विदेशी आग्नेयास्त्र, तीन देशी बंदूकें, बम बनाने के मसाले समेत कई बम बरामद किए गए हैं। बाद में एनएसजी के कमांडो ने भी बंद घर व उसके आसपास इजरायली रोबोट की सहायता से तलाशी अभियान चलाया। एनएसजी बम निरोधक और खोजी दस्ते ने विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से एकत्रित करने के बाद उसे निष्क्रिय कर दिया।
TMC को आतंकी संगठन घोषित किया जाए : सुवेंदु अधिकारी

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:April 27, 2024
- Post category:अभी अभी / देश / मध्यप्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देशभर में हाई अलर्ट, 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद: चारधाम यात्रा जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पुष्टि!

27 दिन बाद वडोदरा ब्रिज हादसे में फंसे केमिकल टैंकर को निकाला गया, मरीन बलून तकनीक से चला 5 घंटे का ऑपरेशन; 9 जुलाई हादसे में गई थी 22 लोगों की जान!
