इंदौर में दर्दनाक हादसा: तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत – 12 घायल; 6 घंटे चला रेस्क्यू!

You are currently viewing इंदौर में दर्दनाक हादसा: तीन मंजिला इमारत ढही, दो की मौत – 12 घायल; 6 घंटे चला रेस्क्यू!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कोष्टी मोहल्ले में स्थित एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती और एक युवक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में तीन महीने की एक मासूम बच्ची भी शामिल है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला।

जानकारी के अनुसार, यह मकान करीब 15 साल पुराना था और इसमें चार परिवार रहते थे। सोमवार रात करीब सवा 9 बजे इमारत अचानक धंस गई और 14 लोग मलबे में दब गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरे और मलबे के बीच रेस्क्यू आसान नहीं था, इसलिए बिजली कंपनी ने इलाके की सप्लाई बंद कर दी और तार काटे गए ताकि बचाव कार्य तेजी से किया जा सके।

करीब छह घंटे तक चले इस अभियान में पुलिस, नगर निगम और SDRF की टीमों ने लगातार मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला। रात करीब डेढ़ बजे युवती अल्फिया (20) का शव निकाला गया, जबकि फहीम का शव मंगलवार सुबह करीब 4 बजे बाहर लाया गया।

बारिश और जर्जर हालत बनी वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मकान के तलघर में अक्सर पानी भरा रहता था। हाल ही में लगातार हुई बारिश से दीवारों और नींव में दरारें आ गई थीं। इसकी वजह से मकान की हालत कमजोर हो चुकी थी और सोमवार की रात वह अचानक ढह गया। यह मकान सम्मू बाबा का था और लंबे समय से जर्जर स्थिति में खड़ा था।

घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में

रेस्क्यू के दौरान 12 लोगों को गंभीर और मामूली चोटों के साथ एमवाय अस्पताल भेजा गया। घायलों में अल्ताफ (28), रफीउद्दीन (60), तीन महीने की बच्ची यासीरा, सबीस्ता (28), सैबुद्दीन (62), सलमा बी (45), आलिया (23), शाहिदा (55), अमीनुद्दीन (40), आफरीन (32) समेत अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से चार की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

मौके पर पहुंचे अधिकारी और जनप्रतिनिधि

हादसे की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लोगों को दूर हटाया। प्रशासन की ओर से कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और महापौर पुष्यमित्र भार्गव तुरंत घटनास्थल पहुंचे और राहत कार्य का निरीक्षण किया। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला समेत कई जनप्रतिनिधि भी रातभर मौके पर मौजूद रहे।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि शुरुआती चरण में मृतकों की पुष्टि नहीं हो सकी थी, लेकिन सुबह तक रेस्क्यू पूरा होने पर दो लोगों की मौत की जानकारी मिली। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनका इलाज जारी है।

इलाके में दहशत, लोगों में गुस्सा

इस हादसे के बाद कोष्टी मोहल्ले और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जर्जर मकान होने के बावजूद इसकी समय रहते मरम्मत या गिराने की कार्रवाई क्यों नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Leave a Reply