जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है, और आज से यानी 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का नाम नहीं बताया है।
जानकारी के अनुसार, विजयपुर और बुधनी में नामांकन 18 से 25 अक्टूबर तक चलेगा, इसलिए उम्मीद है कि 25 अक्टूबर से पहले दोनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देंगी। वहीं, फॉर्मों की जांच 28 अक्टूबर तक होगी और नाम वापसी 30 अक्टूबर तक हो सकती है। इसके बाद 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव के मद्देनजर दोनों जगहों पर आदर्श आचार संहिता लागू है।
बता दें, बुधनी सीट पर बीजेपी का वर्चस्व वर्षों से स्थापित है। कांग्रेस यहां कभी कड़ी टक्कर नहीं दे पाई, जिससे यह सीट बीजेपी के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है। वहीं, विजयपुर सीट पर मुकाबला कठिन होने की संभावना है, जहां कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में दो दिन तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की और संभावित मजबूत दावेदारों के नामों पर चर्चा की। बुधनी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने भी दो दिन तक स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ दावेदारों के नामों पर विचार-विमर्श किया है।
गौरतलब है कि, भोपाल में सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें विजयपुर से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम तय हुआ। वहीं, बुधनी से 4 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हुई है और यहाँ से 4 दावेदारों के नामों का जो पैनल तैयार हुआ है उसमें वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और पूर्व विधायक राजेंद्र चौहान के नाम शामिल हैं।