जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
नीली-कजरारी आंखों वाली मोनालिसा भोसले को कौन भूल सकता है? प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली इस लड़की की किस्मत सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पलट गई! अब वही मोनालिसा फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा पर फिल्म निर्देशक सनोज कुमार की नजर पड़ी और उन्होंने इसे अपनी अगली फिल्म में हीरोइन बनाने का फैसला कर लिया। बस फिर क्या था! मोनालिसा अब माला बेचने वाली लड़की से ग्लैमरस हसीना बनने की राह पर चल पड़ी हैं। सनोज कुमार खुद उन्हें मुंबई लेकर आए हैं, जहां न सिर्फ उनकी एक्टिंग क्लासेज चल रही हैं बल्कि उन्हें पढ़ाया-लिखाया भी जा रहा है।
इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘जब वी मेट’ की करीना कपूर के आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करती नजर आईं। मोनालिसा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हालांकि, कुछ लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाक भी बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “एक्टिंग कर रही हो कि कबाड़ा?” वहीं, दूसरे ने कहा, “गीत का इसने सत्यानाश कर दिया!” लेकिन ट्रोलिंग से बेफिक्र मोनालिसा लगातार अपने एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रही हैं और उनका कहना है, “सीख के ही मानूंगी!”
बता दें, पहली बार फ्लाइट में बैठकर मुंबई पहुंची मोनालिसा का लुक भी अब पूरी तरह बदल गया है। पहले जो लड़की सूट-सलवार में नजर आती थी, अब वो स्टाइलिश कपड़ों में दिखने लगी हैं।
इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ मोनालिसा की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ रही है। उनके वीडियो लाखों व्यूज बटोर रहे हैं और अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि आखिर कौन सी फिल्म में मोनालिसा को पहला ब्रेक मिलने वाला है।
तो क्या महाकुंभ की मोनालिसा अब बॉलीवुड की नई सुपरस्टार बनेगी? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि इस वायरल गर्ल की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं।