जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने उस समय इतिहास रचा जब एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाई। भारत की ही नहीं बल्कि एजबेस्टन में यह किसी भी एशियाई टीम की पहली टेस्ट विक्ट्री है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है। कोहली ने पहले मैच को लेकर तो कोई पोस्ट नहीं किया था, मगर दूसरे मैच के खत्म होते-होते उनके दो पोस्ट सामने आए। विराट कोहली ने भारत की जीत पर रिएक्ट किए लेटेस्ट पोस्ट में शुभमन गिल समेत तीन खिलाड़ियों को मेंशन किया है। विराट कोहली ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, “एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत। निडरता से खेले और इंग्लैंड को लगातार परेशान किया। शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख है।”
शुभमन गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ते हुए 269 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में 161 रन बनाकर इंग्लैंड को हार की ओर धकेलने का काम किया था। गिल इसी के साथ एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नोन ओपनर बल्लेबाज बने। वहीं मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में पंजा खोलते हुए 6 विकेट लिए। आकाशदीप पहली पारी में 5 विकेट हॉल से एक कदम दूर रह गए थे, उनकी कमी उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर पूरी कर दी। आकाशदीप को इस मैच में कुल 10 सफलताएं मिली।
बात मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल के दोहरे शतक के दम पर 587 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन बनाने में कामयाब रही थी। हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने सेंचुरी जड़ी थी। 180 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में कप्तान के एक और दमदार शतक के दम पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस स्कोर के आगे इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 271 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह मैच 336 रनों से अपने नाम किया।