वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने हिकारू से लिया बदला, क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन के मुकाबले में दी मात

You are currently viewing वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने हिकारू से लिया बदला, क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन के मुकाबले में दी मात

वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खेल में जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि शानदार प्रदर्शन से दिया जाता है. क्लच चेस: चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट के पहले दिन गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को हराकर उनसे ‘बदला’ ले लिया. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ ही हफ्तों पहले नाकामुरा ने एक फ्रंडली मैच में गुकेश को हराने के बाद उनका ‘राजा’ फैंस की ओर उछाल दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

हिकारू के ‘अपमान’ का दिया जवाब

हाल ही में हुए ‘चेकमेट: यूएसए बनाम इंडिया’ फ्रंडली मैच में नाकामुरा की हरकत को कई लोगों ने खेल भावना के खिलाफ माना था. गुकेश ने उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब गुकेश ने उनको हराकर बदतमीजी का जबाव दिया है. गुकेश ने नाकामुरा को क्लच चेस: चैंपियंस शोडाउन के रैपिड फॉर्मेट के मुकाबले में 1.5-0.5 के स्कोर से शिकस्त दी.

Leave a Reply

seven + 12 =