आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फेवरेट माना जा रहा है। ऐसा इसलिए की इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि नीदरलैंड 16 स्थान पर है।
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अक्सर ऐसा हुआ है कि वह बड़े टूर्नामेंट में छोटी टीमों के खिलाफ भी घुटने टेकने को मजबूर हुई है। इसके साथ ही अगर टीम के लिए अनलकी कहने जाने वाले खिलाड़ी भी साथ तो फिर क्या कहने। ऐसा ही कुछ आईसीसी विश्व कप 2023 में भी देखने को मिल सकता है।
रअसल यहां बात हो रही है पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली की। हसन अली को वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह की जगह मौका मिला है। नसीम शाह को एशिया कप के दौरान कंधे में चोट लगी थी कि जिसके कारण वह भारत नहीं आ सके। ऐसे में हसन अली को मौका मिला।
हसन अली टीम के कप्तान बाबर आजम के खास दोस्तों में से एक हैं और वह अक्सर टीम के प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल करते हैं। हालांकि कई मौकों पर हसन अली की गलतियां पाकिस्तान पर भारी पड़ी और टीम को मैच गंवाना पड़ा।
हसन अली को क्यों कहा जाता है पनौती?
साल 2021 में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का फाइनल में टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ था। इस खिताबी भिड़ंत में हसन अली ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। हनस अली का यह कैच गंवाना पाकिस्तान को फाइनल में हारकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी। हसन को वेड का कैच छोड़ने की वजह से काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि उस कैच के बाद 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली, जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने 31 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बना दिया था।