उज्जैन। लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे लोगों की समस्याएं भी बाहर निकल कर आने लगी हैं। इसी बीच बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के मक्सी रिंग रोड एमआर 5 रहवासी क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड मौजूद है, जिसे लंबे समय से यहां से हटाने की मांग की जा रही है। रहवासियों ने कई बार नगरनिगम आयुक्त व महापौर को शिकायत कर आवेदन भी दिया। इसके बावजूद भी रहवासियों को समस्या का समाधान नहीं मिल पाया। इस ट्रेंचिंग ग्राउंड से निकलने वाली दुर्गंध और घुटन से लगभग दर्जन भर से अधिक कॉलोनी के रहवासी परेशान हो रहे हैं और उन्हें बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को अस्थमा और एलर्जी जैसी समस्या हो रही है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं है।
लंबे समय से रहवासी ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि बच्चे बुजुर्गो को रात्रि के समय में सांस लेने में काफी समस्या होती है, बावजूद इसके जिम्मेदार चैन की नींद सो रहे हैं। ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा कचरा और मृत जानवरों को फेंक दिया जाता है और इसी परेशानी के निराकरण के लिए इसे दूसरी जगह पर स्थापित किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है। इस मामले में रहवासियो ने महापौर, विधायक व जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराकर और समस्या का निराकरण करने की अपील की गई। इसके बावजूद भी रहवासियों की परेशानी को दरकिनार कर दिया गया।
मामले में अब रहवासियों का कहना है कि, नगरीय निकाय चुनाव व विधानसभा चुनाव के समय जन प्रतिनिधियों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड यहां से हटाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। अगर लोक सभा चुनाव के पहले हमें इस समस्या से निजात नहीं मिलता है तो हम आने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे। पिछले कई वर्षों से परेशान हो रही महिलाओं ने इस बार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि, एमआर 5 रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड को यहां से हटाया जाए। जिससे कि हमारे घर के बुजुर्ग व बच्चे सांस ले सके।