छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बोदल कछार गांव में एक आदिवासी युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगाकर जान दे दी। इस पूरी वारदात में एक 10 साल का बच्चा बच गया, हमले में उसके जबड़े पर कुल्हाड़ी लगी, तभी दादी ने उसे बचाने की कोशिश की और वह भाग गया। अब पूरे परिवार में अकेला वही बचा है। जानकारी के मुताबिक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने पहले अपने परिवार को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतारा, उसके बाद पास के घर में बड़े भाई के परिवार को मारने पहुंचा। इस दौरान सभी गहरी नींद में थे। सबसे पहले उसने 10 साल के बच्चे पर कुल्हाड़ी चलाई, जो उसके जबड़े में लगी। पास सो रही दादी ने शोर मचाया, तब तक बच्चा भाग गया। इसके बाद चाचा ने उसके पूरे परिवार को मार डाला। बच्चे ने गांव के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी, लेकिन तब तक चाचा आठ लोगों को मौत की नींद सुला चुका था। गांव वालों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी, इस दौरान हमलावर का शव घर से कुछ दूर पर एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। आरोपित ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, इसके बाद मां बहन, भाई भाभी, भतीजे भतीजियो को मारा। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है। आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 व डेढ़ साल) को मार डाला।
चाचा कुल्हाड़ी से सबको काट रहा था, 10 साल के बच्चे ने भागकर बचाई अपनी जान
![You are currently viewing चाचा कुल्हाड़ी से सबको काट रहा था, 10 साल के बच्चे ने भागकर बचाई अपनी जान](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/chhindwara-murder.webp)