भोपाल. देश में कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मध्यप्रदेश में भी टेम्प्रेचर का टॉर्चर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक हफ्ते गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है. प्रदेश में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. खरगोन और खंडवा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. अभी तीन डिग्री सेल्सियस तापमान और बढ़ सकता है. हालांकि मई के पहले हफ्ते में लू चलने के आसार कम हैं. प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. 5 मई से फिर मौसम बदलने का अनुमान है. हवा में नमी आने से कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. 7 मई के बाद कुछ शहरों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू के आसपास बना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर पड़कर लद्दाख की ओर निकल गया है. साथ ही राजस्थान में बना साइक्लोन भी समाप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने के चलते हवाओं का रुख भी बदल गया है. प्रदेश में ये हवाएं 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव नहीं होने के चलते प्रदेश में 2 दिनों तक पारा बढ़ेगा. हालांकि इसके बाद 5-6 मई से फिर मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. प्रदेश में फिर से बादल अपना डेरा जमा सकते हैं.
मध्य प्रदेश में अगले एक हफ्ते चलेंगी गर्म हवाएं
![You are currently viewing मध्य प्रदेश में अगले एक हफ्ते चलेंगी गर्म हवाएं](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/heat-wave.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 2, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article चाचा कुल्हाड़ी से सबको काट रहा था, 10 साल के बच्चे ने भागकर बचाई अपनी जान](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/chhindwara-murder-300x225.webp)
चाचा कुल्हाड़ी से सबको काट रहा था, 10 साल के बच्चे ने भागकर बचाई अपनी जान
![Read more about the article राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, शुद्ध और सात्विक भोजन करेंगी; थ्री लेयर में रहेगी सिक्योरिटी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-18-at-3.54.17-PM-300x225.jpeg)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, शुद्ध और सात्विक भोजन करेंगी; थ्री लेयर में रहेगी सिक्योरिटी
![Read more about the article बुधनी-विजयपुर उपचुनाव, प्रत्याशियों ने भरा नामांकन: भाजपा के रामनिवास रावत का रोड शो, CM यादव समेत कई प्रमुख नेता हुए शामिल; बुधनी-विजयपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवारों ने जमा किया नामांकन।](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-24-at-5.06.02-PM-300x185.jpeg)