महाअष्टमी पर निरंजनी अखाड़े की ओर से होगी नगर पूजा

You are currently viewing महाअष्टमी पर निरंजनी अखाड़े की ओर से होगी नगर पूजा

उज्जैन। चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर 16 अप्रैल को निरंजनी अखाड़े द्वारा सुख, समृद्धि की कामना से नगर पूजा की जाएगी। चौबीस खंभा माता मंदिर स्थित माता महामाया व महालया को मंदिर का भोग लगाकर पूजन की शुरुआत होगी। इसके बाद नगर में स्थित चालीस से अधिक देवी व भैरव मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी। धर्मधानी उज्जैन में नवरात्र की महाअष्टमी पर नगर पूजा की परंपरा आदि अनादि काल से चली आ रही है। मान्यता है नगर की सुरक्षा व सुख समृद्धि की कामना से सम्राट विक्रमादित्य नगर पूजा किया करते थे। बाद में सिंधिया स्टेट की ओर से इस परंपरा का निर्वहन किया जाता था। आजादी के बाद शासन की ओर से प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी पर नगर पूजा कराई जाती है। चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर नगर पूजा की परंपरा कुछ वर्षों पहले निरंजनी अखाड़े की ओर से शुरू की गई है।

इस बार भी 16 अप्रैल को निरंजनी अखाड़े के महंत तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरीजी महाराज द्वारा नगर पूजा की जाएगी। चौबीस खंभा माता मंदिर से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद नगर के विभिन्न कोणों में स्थित देवी व भैरव मंदिरों में विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी। शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में महाअष्टमी पर दोपहर 12 बजे शासकीय पूजा होगी। पुजारी लाल गिरी ने बताया शक्तिपीठ की परंपरा अनुसार चैत्र व शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी पर दोपहर में 12 बजे शासन की ओर से पूजा की जाती है। इस बार भी कलेक्टर, एसडीएम द्वारा माता हरसिद्धि की पूजा अर्चना की जाएगी।

Leave a Reply