बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जल्द ही सोनाक्षी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मीडिया में खबर ये है कि दोनों 23 जून को शादी करने वाले हैं. शादी के पहले एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ जबरदस्त बेचलर पार्टी किया है. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने गर्ल गैंग के साथ पार्टी की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है. सामन आई पार्टी की फोटोज में सोनाक्षी के साथ उनकी फ्रेंड और अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी दिखाई दे रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में बाकू की अपनी वेकेशन की एक पुरानी तस्वीर शेयर किया है. इस फोटो के साथ लव सिन्हा ने कुछ ऐसा लिखा है, जिसे लेकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के भाई इस शादी को लेकर शायद खुश नहीं हैं. लव सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बाकू वेकेशन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘समय के साथ समस्या यह है कि हमारे पास यह कभी भी पर्याप्त नहीं होता.’ इसके साथ लव ने मेमोरीज, थ्रोबैक और बाकू जैसे हैशटैग इस्तेमाल किए हैं. इस बीच सोनाक्षी की बेचलर पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में सोनाक्षी और उनका गर्ल स्क्वाड ब्लैक लुक में दिखाई दे रहा है.
शादी के पहले गर्ल गैंग के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने किया बेचलर पार्टी
![You are currently viewing शादी के पहले गर्ल गैंग के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने किया बेचलर पार्टी](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/06/शादी-के-पहले-गर्ल-गैंग-के-साथ-सोनाक्षी-सिन्हा-ने-किया-बेचलर-पार्टी.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 18, 2024
- Post category:मनोरंजन
- Post comments:0 Comments