भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूट गई है. 23 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन शादी को अचानक रोक दिया गया. शादी रोके जाने के बाद अब पलाश और एक महिला के बीच हुई फ्लर्टी चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चैट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद से अब शादी टूटने की काफी चर्चा हो रही है.
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट्स
सोशल मीडिया पर पलाश के चैट के स्क्रीनशाॅट वायरल हो रहे हैं. मैरी डी’कोस्टा नाम की एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलाश के साथ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे. चैट्स में पलाश स्मृति के साथ ‘लॉन्ग डिस्टेंस’ रिलेशनशिप और उनके ‘टूर्स’ के बारे में खुलकर बात करते दिखे. इतना ही नहीं वो मैरी की खुलकर तारीफ करते दिखाई दिए और उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता दिया. वहीं, जब मैरी ने उनसे पूछा कि क्या वे स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने जवाब टाल दिया.
क्या स्मृति को धोखा दे रहे थे पलाश?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर ये स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर पलाश की ट्रोलिंग शुरू हो गई है. कुछ यूजर्स का दावा है कि वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान पलाश का एक कोरियोग्राफर के साथ अफेयर था. ये स्क्रीनशॉट उनके हो सकते हैं और यह शादी टूटने की असली वजह हो सकती है. वहीं, कुछ ने कहा कि संवेदनशील समय में परिवार को अकेला छोड़ दें. एक रेडिट यूजर ने लिखा- ‘स्मृति वर्ल्ड कप जीतने वाली स्ट्रॉन्ग वुमन हैं, लेकिन ये धोखा सहना मुश्किल होगा.’