भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री खुलासा: गृह राज्यमंत्री गुजरात हर्ष संघवी ने CM यादव का जताया आभार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – म.प्र. सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध

You are currently viewing भोपाल ड्रग्स फैक्ट्री खुलासा: गृह राज्यमंत्री गुजरात हर्ष संघवी ने CM यादव का जताया आभार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – म.प्र. सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

गुजरात और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई है। इतना ही नहीं, इस फैक्ट्री से 1800 करोड़ रुपये के ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं। जिसके बाद इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने दोनों राज्यों की पुलिस के काम की तारीफ की है।

इतना ही नहीं, गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा की गई मदद को सराहनीय बताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उनकी समस्त टीम का आभार जताया। गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात ATS तथा NCB दिल्ली द्वारा भोपाल में की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा सराहनीय मदद की गई। ऑपरेशन की सफलता में मध्य प्रदेश पुलिस के अमूल्य योगदान के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। इस ऑपरेशन की आगे की इन्वेस्टिगेशन में भी मध्य प्रदेश पुलिस गुजरात एटीएस की निरंतर मदद कर रही है। इस तरह के विभिन्न राज्यों तथा केंद्रीय एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से ही नार्कोटिक्स के विरुद्ध की लड़ाई को जीता जा सकता है।” उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उनकी समस्त टीम का बहुत-बहुत आभार माना है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशे के खिलाफ हर कार्रवाई में मध्य प्रदेश सरकार सभी केंद्रीय एजेंसियों और प्रदेश सरकारों के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गुजरात सरकार के गृह राज्यमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट पर कृतज्ञता व्यक्त की है।

वहीं, हर्ष संघवी का आभार जताते हुए और दोनों राज्यों की पुलिस के काम की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नशे के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है; जिसमें अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई भी शामिल है। इसी क्रम में गुजरात ATS एवं NCB दिल्ली द्वारा की गई कार्रवाई में मध्य प्रदेश पुलिस ने भी तत्परता के साथ सहयोग किया है। जिसके तहत सभी दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध मध्य प्रदेश के मार्ग में बाधा बनने वाली किसी भी अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। माननीय हर्ष संघवी जी, आपका हृदय से आभार।”

इस पूरे मामले पर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार भोपाल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में ऑपरेशन अंकुश चलाया गया है, जिसमें अब तक 55 आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर 13 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।

Leave a Reply