बुधनी-विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू, MP Congress ने दोनों विधानसभाओं में डाला डेरा; BJP ने बुलाई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक: विजयपुर सीट पर नाम तय, बुधनी के लिए मंथन जारी

You are currently viewing बुधनी-विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू, MP Congress ने दोनों विधानसभाओं में डाला डेरा; BJP ने बुलाई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक: विजयपुर सीट पर नाम तय, बुधनी के लिए मंथन जारी

जनतंत्र. मध्यप्रदेश. श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद अब प्रदेश की दो विधानसभा सीटों सीहोर जिले के बुधनी और श्योपुर जिले के विजयपुर में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो गयी है। हालंकि इन दोनों सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान होना अभी बाकि है लेकिन प्रमुख पार्टिओं की ओर से उम्मीदवारों के नामों पर कवायद तेजी हो गयी है।

बता दें, भोपाल में आज बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई है, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई सीनियर नेता शामिल हुए थे. बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों के साथ ही उम्मीदवारों के नामों पर पर चर्चा की गई। बैठक में श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उपचुनाव के लिए रामनिवास रावत के सिंगल नाम का पैनल तैयार हुआ। तो वहीं बुधनी विधानसभा सीट के लिए मंथन जारी है। दरअसल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है और यहाँ से दावेदारों में रमाकांत भार्गव, रंजीत सिंह चौहान और शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम शामिल हैं।

बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- आज भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई है। मप्र में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर आगामी समय में उपचुनाव होने हैं। उनपर समिति ने पूरी चर्चा की है। इस समिति में जो सुझाव आए हैं उनके आधार पर पैनल बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व को आज भेज देंगे। औपचारिक तौर पर उम्मीदवार की घोषणा दिल्ली से ही होगी।

वहीं, दूसरी और कांग्रेस भी दोनों विधानसभा सीटों पर सक्रिए हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 14 अक्टूबर यानि की आज से दो दिनों तक विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जबकि अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में डेरा जमाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह नेता यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करेंगे।

 

Leave a Reply