मध्यप्रदेश के पेंशनरों – बल्ले! अक्टूबर 2024 से महँगाई भत्ते में होगी 4 प्रतिशत वृद्धि, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई

You are currently viewing मध्यप्रदेश के पेंशनरों – बल्ले! अक्टूबर 2024 से महँगाई भत्ते में होगी 4 प्रतिशत वृद्धि, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एकमात्र दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर में

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक बड़ा तौफ़ा दिया है। राज्य सरकार ने दीपावली के इस पावन पर्व पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के सभी पेंशनरों को दीपावली और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस अवसर पर छठे वेतनमान के पेंशनरों के लिए 9 प्रतिशत और सातवें वेतनमान के पेंशनरों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। बता दें, इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें, शासकीय सेवकों को अब 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता 50% की दर से प्राप्त होगा। वहीं, एरियर का भुगतान इस वित्त वर्ष में चार समान किश्तों में किया जाएगा।

Leave a Reply